Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Retention list revealed before mega auction, which team will retain which player in IPL 2025
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेंशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। डेडलाइन के नजदीक आते ही सभी 10 टीमें अपने-अपने स्क्वॉड के रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की तैयारी में हैं। इस बीच, मीडिया में आई रिपोर्ट्स से पुष्टि हुई है कि कई प्रमुख खिलाड़ी इस बार रिटेन नहीं किए जाएंगे।
30 अक्टूबर को आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी इस सीजन में अपने-अपने फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन नहीं किए जाएंगे। इसका मतलब यह है कि ये सभी खिलाड़ी सीधे मेगा ऑक्शन में अपनी दावेदारी पेश करेंगे, जो मार्केट में काफी चर्चा का विषय होगा।
हर टीम के संभावित रिटेंशन की लिस्ट लगभग साफ हो चुकी है। अब सभी का ध्यान इस बात पर है कि कौन से खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे और कौन से टीम किस रणनीति के तहत अपने खेल को मजबूत बनाएंगे।
रिटेंशन की आधिकारिक घोषणा 31 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद मेगा ऑक्शन की तैयारी शुरू हो जाएगी। सभी टीमें अपने स्कॉड को बेहतर करने के लिए नए खिलाड़ियों का चयन करेंगी, जिससे खेल में नया रोमांच देखने को मिलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्सः एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मतीषा पतिरणा और शिवम दुबे रिटेन होंगे। वहीं डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी रिलीज किए जाएंगे।
मुंबई इंडियंसः हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नमन धीर को रिटेन किया जाएगा। उधर ईशान किशन, टिम डेविड, नेहाल वढेरा समेत बाकी सबको रिलीज किया जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्सः सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम रिटेन कर सकती है। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर, दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को रिलीज किया जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबादः हेनरिक क्लासन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन किया जाएगा। वहीं भुवनेश्वर कुमार, एडन मार्करम और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी रिलीज होंगे।
पंजाब किंग्सः सिर्फ शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रिटेन होने की संभावना है। अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन जैसे मशहूर खिलाड़ी भी बाकी सबके साथ रिलीज होंगे जबकि शिखर धवन संन्यास ले चुके हैं।
राजस्थान रॉयल्सः कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संदीप शर्मा रिटेन हो सकते हैं, जबकि ध्रुव जुरेल के नाम पर भी चर्चा हो रही है। जॉस बटलर, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन समेत बाकी खिलाड़ी रिलीज हो सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार के रिटेन होने की संभावना है। कप्तान फाफ डुप्लेसी, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल समेत कई हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी रिलीज होते दिख रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्सः अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल ही रिटेन हो रहे हैं। वहीं कप्तान ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, खलील अहमद जैसे कई बड़े और नए खिलाड़ी रिलीज हो सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्सः निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आयुष बडोनी रिटेन होंगे। वहीं कप्तान केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और क्विंटन डिकॉक जैसे जबरदस्त खिलाड़ी ऑक्शन के लिए रिलीज होंगे।
गुजरात टाइटंसः कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान रिटेन होते दिख रहे हैं। मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, उमेश यादव, केन विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी रिलीज होंगे।