Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Road roller ran over confiscated illegal liquor SSP was present on the spot
रायपुर। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में माना थाना के कंपाउंड में पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत जप्त किए गए 33,532 लीटर अवैध शराब के ऊपर रोलर चला कर नष्ट किया गया। एसएसपी रायपुर संतोष सिंह की उपस्थिति में एडीएम देवेंद्र पटेल, एएसपी कीर्तन राठौर सहित अन्य सदस्यों द्वारा ड्रग/आबकारी डिस्पोजल कमेटी द्वारा यह कार्यवाही संपन्न कराई गई।