Rohit Sharma and Shubman scored centuries, took lead of 46 runs over England
धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली है। दोनों ने अपना शतक पूरा कर लिया है। रोहित शर्मा 102 रन और गिल 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। दूसरे दिन लंच तक भारत ने एक विकेट पर 264 रन बना लिए हैं।
आज आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने अपना शतक पूरा किया। रोहित ने टेस्ट करियर का 12वां और शुभमन गिल ने चौथा शतक जड़ा। दोनों के बीच 160 रनों के साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिलहाल पूरी तरह बैकफुट पर है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया ने अभी तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media