Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Rohit Sharma dismissed retirement rumours told the reason for withdrawing from Sydney Test
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने के फैसले को लेकर चल रही संन्यास की अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला उनके बल्ले से रन नहीं निकलने की वजह से लिया गया है, न कि संन्यास के इरादे से।
रोहित ने कहा, “यह संन्यास का फैसला नहीं है। मैंने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि भविष्य में भी ऐसा होगा। क्रिकेट में चीजें हर पल बदलती हैं। जो लोग माइक्रोफोन, पेन, या लैपटॉप के साथ बैठते हैं, वे तय नहीं कर सकते कि हमें कब संन्यास लेना चाहिए।”
रोहित ने आगे बताया कि कोच और चयनकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया, क्योंकि यह टीम के लिए सही था। बता दें कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा है, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।