Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
SP Collectors Conference Know what is the Sitapur murder case about which CM expressed displeasure
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरगुजा रेंज पुलिस के कार्यों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए है। सीतापुर मर्डर केस को लेकर सीएम ने अप्रसन्नता व्यक्त की। सरगुजा पुलिस रेंज चार राज्यों से जुड़ा, सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अपराधों के नियंत्रण के लिए हो सतत निगरानी। जशपुर में मानव तस्करी रोकने में पुलिस ने किया है अच्छा काम, जिला प्रशासन और पुलिस को मिली सराहना। जशपुर जिले में उड़ीसा से लगने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में हो 24 घंटे निगरानी, नशीले पदार्थों की तस्करी पर हो कड़ी कार्यवाही।विकास कार्यों में अवरोध डालने वाले अराजक तत्वों को चिन्हांकित करे पुलिस, उनके गतिविधियों पर रखे नजर।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में लगभग दो महीनें से लापता राजमिस्त्री का शव का शव मैनपाट विकासखंड के ग्राम मुरैना में स्थित जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी टंकी के नींव से खोद कर बरामद किया गया था। शव निकालने के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के 100 हथियार धारी जवान मौके में तैनात कर दिए थे। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत भी मौके पर पहुंचे थे और कहा क्या सरकार बुलडोजर चलाएगी ? क्यों कि हत्या एक आदिवासी युवक की हुई है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी आदिवासी हैं।
दरअसल राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा निवासी ग्राम बेलजोरा सीतापुर थाना 7 जून से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी उसके परिजनों ने अगले दिन 8 जून को सीतापुर थाना में दर्ज कराई थी। लेकिन लापता दीपेश उर्फ़ संदीप का कोई अता-पता नहीं लग रहा था। अंततः 21 जुलाई को सर्व आदिवासी समाज ने सीतापुर थाना का घेराव करते हुए थाने में ही आदिवासी समाज के लोगों घरना में बैठ गए।
परिजनों ने आरोप लगाया था कि ठेकेदार संदीप का अपहरण कर गाड़ी में ले गए थे। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा है। पुलिस ने मामला बिगड़ते देख तत्काल इस मामले मामले अम्बिकापुर निवासी तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।
जिसके बाद सीतापुर थाना पुलिस के द्वारा ठेकेदार व उसके साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई थी। लेकिन आरोपी फरार थे। पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को पिछले दिनों पकड़ कर पूछताछ की तो आरोपियों ने राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की हत्या करना कबूल किया और बताया कि मृतक का शव उन्होंने ने मैनपाट में जनजीवन मिशन के बने पानी टंकी के नींव में दफ़न कर दिया है।