Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Second day of Collectors SP Conference Police are not able to solve murder and robbery cases in 6 months in this police range Chief Minister said this is not right instructions to take action against cow smuggling and drugs
रायपुर। सीएम साय की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री साय जिलेवार कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। कलेक्टर-एसपी कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी दे रहे हैं। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर रेंज को लेकर कहा कि, बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन इससे संतोष करना नही है। हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा, पिछले वर्षों की तुलना में अपराध में कमी आई है जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नही चाहिए। उन्होंने जिले के एसपी और कलेक्टर को टीम भावना से आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें और तुरंत कार्रवाई करें। हत्या जैसे मामले में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए , ऐसे केस जल्दी सॉल्व करें। गौ-तस्करी व नशा एक बहुत बड़ी समस्या है, इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है।
वहीं सीएम ने दुर्ग पुलिस रेंज को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत बताया है। उन्होंने कहा कि, इस रेंज में हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नही है। जिले की रिपोर्ट देखने के बाद उन्होंने कहा कि कई मामलों में आरोपी फरार है, इस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा किसान सम्मान निधि में धोखाधड़ी के मामलों में ऐसे गड़बड़ी भविष्य में दोबारा नहीं होनी की बात भी कही। उन्होंने साफ़ कहा कि, प्रतिबंधात्मक मामलों में देरी न हो और जिला बदर की कार्रवाई केवल कागजों पे ना हो बल्कि वास्तव में हो। उन्होंने पुलिस को नए कानून की जानकारी को बेहतर तरीके से स्वीकार करने की सलाह दी और जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग कर खुद को अपडेट करने की बात कही।