Shivraj and Smriti Irani place in Modi cabinet is confirmed BJP will make all of them ministers
नई दिल्ली। मोदी सरकार 3.0 के मंत्रीमंडल में किन्हें शामिल किया जाए इसकी चर्चा जोरों पर है। इस बीच बीजेपी के संभावित मंत्रियों की लिस्ट आ गई है। सूत्रों के अनुसार इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डॉ महेश शर्मा, राधा मोहन दास अग्रवाल, एसपी सिंह बघेल, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, रूड़ी, वीडी शर्मा मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को शामिल करने की चर्चा है। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक, कुलस्ते, रामवीर सिंह विधूड़ी, कमलजीत सहरावत, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत, भूपेन्द्र यादव, डॉ जितेन्द्र सिंह, वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी, शांतनु ठाकुर, गांगुली, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, विजयपाल तोमर, तापिर गांव, संजय बंडी/ जी किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन, नारायण राणे, श्रीपद नाइक, डॉ भोला सिंह, और अनूप बाल्मिकी शामिल हैं।
बिहार के चौक-चौराहों समेत राजनीतिक गलियारे में चर्चा इस बात को लेकर तेज है कि इस बार बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए कितने सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिलेगी। सूत्रों के अनुसार इस बार मोदी मंत्रिमंडल में बिहार की हिस्सेदारी डबल डिजिट में होने की बात सामने आ रही है।
राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नरेंद्र मोदी के पीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न पेशेवर और सांस्कृतिक कलाकारों सहित 8,000 से अधिक अतिथि शामिल होंगे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media