

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Shubman Gill recovers from neck injury, fully fit and cleared to play in all formats
Sports: टीम इंडिया के लिए एक राहत भरी ख़बर सामने आई है। भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। गर्दन की चोट से जूझ रहे गिल ने BCCI के Centre of Excellence (CoE) में अपना पूरा रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है। चिकित्सा टीम की निगरानी में उनकी रिकवरी प्रक्रिया सफल रही और अब उन्हें सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।
CoE की मेडिकल यूनिट ने गिल की फिटनेस का पूरा मूल्यांकन करने के बाद उनका फिटनेस सर्टिफिकेट BCCI मैनेजमेंट को सौंप दिया है। इसका मतलब है कि गिल अब आगामी सीरीज़ और टूर्नामेंट्स में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
गिल की वापसी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि हाल के महीनों में उनकी अनुपस्थिति ने टीम के टॉप ऑर्डर पर असर डाला था। कप्तान के रूप में भी गिल की भूमिका अहम है, और उनकी फिटनेस टीम की योजनाओं में स्थिरता लाएगी।
अब सभी की निगाहें इस पर होंगी कि गिल कब मैदान पर उतरते हैं और अपनी फॉर्म को कैसे आगे बढ़ाते हैं।