Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Siddaramaiah's blunt answer – I will remain the Chief Minister, do not have any illusions
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजनीति में लंबे समय से चल रही अटकलों पर बुधवार को विराम लग गया जब मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी बातों से न तो सरकार डगमगाएगी और न ही नेतृत्व पर कोई असर पड़ेगा।
सिद्दरमैया ने दो टूक कहा, "हां, मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा। आपको क्यों शक है?" उन्होंने विपक्षी दलों बीजेपी और जेडी(एस) पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर अफवाहें फैला रहे हैं ताकि कांग्रेस सरकार में भ्रम की स्थिति पैदा की जा सके। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या वे कांग्रेस का हाईकमान हैं?”
इस बीच, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी अपने रुख को साफ करते हुए कहा कि वह सिद्दरमैया के साथ मजबूती से खड़े हैं और नेतृत्व परिवर्तन की किसी भी अटकल का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरे पास और कोई रास्ता नहीं, मुझे उनके साथ खड़ा होना है और उनका साथ देना है।”
शिवकुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने किसी से उनके पक्ष में बोलने के लिए नहीं कहा है। "जब मुख्यमंत्री मौजूद हैं, तो ऐसी बातों का कोई सवाल ही नहीं उठता," उन्होंने जोड़ा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, वे उसका पूरी तरह पालन करेंगे।
मई 2023 में कांग्रेस की भारी जीत के बाद कर्नाटक में सरकार बनी थी। उस समय सिद्दरमैया और डीके शिवकुमार – दोनों मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे थे। अंततः सिद्दरमैया को मुख्यमंत्री और शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया। तब से ही राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा बनी रही कि क्या सत्ता साझा करने का कोई 'रोटेशन फॉर्मूला' लागू होगा।