Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Six devotees killed, 40 injured in stampede at Tirupati temple
आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर में बुधवार को एक भयावह भगदड़ की घटना घटित हुई, जिसमें छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना तिरुमाला वैकुण्ठ द्वार के दर्शन टोकन जारी करने के दौरान अफरातफरी मचने से हुई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने टोकन लेने के लिए लंबी कतारें बनाई थीं, और इसी दौरान भगदड़ मच गई।
गुरुवार, 9 दिसंबर को तिरुपति में वैकुण्ठ दर्शन के लिए टोकन जारी करने की व्यवस्था शुरू की गई थी, जिसके तहत भक्तों को 1.20 लाख टोकन दिए जाने थे। बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वैकुण्ठ दर्शन टोकन लेने के लिए उमड़ पड़ी। मुख्य केंद्रों—अलीपिरी, श्रीनिवासम, सत्यनारायणपुरम और पद्मावतीपुरम में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। इस भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मचने से हादसा हुआ।
भगदड़ के कारण कई श्रद्धालु घायल हो गए और कुछ बीमार पड़ गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक छह श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और 40 अन्य घायल हैं। पुलिस और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक:
इस दुखद घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को शीघ्र उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
टीटीडी ने हादसे के मद्देनजर अगले कुछ दिनों के लिए दर्शन व्यवस्था में सुधार की बात की है। उन्होंने कहा कि 10, 11 और 12 जनवरी को वैकुण्ठ द्वार दर्शन के पहले तीन दिनों के लिए 1.20 लाख टोकन जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, तिरुपति के अन्य केंद्रों में भी टोकन वितरण की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Praying for who lost his life in stampede due to irresponsible management of temple, If you can't manage system you don't deserve to be in Tirupati Temple. #TirupatiStampede #Tirupati