Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Suicide case like Bengaluru in Raipur Before dying the man made a video and said My wife and in laws torture me so I am giving up my life
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेंगलुरु जैसा सुसाइड केस सामने आया है। राजधानी में उदयराज मिश्रा नाम के एक शख्स ने कथित तौर पर पत्नी और अपने ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने अपना वीडियो बनाया। जिसमें उसने बिलखते हुए अपनी आपबीती बताई है।
मृतक ने कहा कि, उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे काफी टॉर्चर करते है। जिससे मै काफी परेशान हूं, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। जिसके बाद मृतक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। वहीं पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई है।