Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Some questions to Congress and Bhupesh Baghel ji: Will they release CCTV footage of Rahul ji and Priyanka ji's residence? - Pankaj Jha, media advisor to CM SAI
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर और पिछले दिनों सूरजपुर काण्ड समेत अनेकों मामलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम उजागर होने पर कांग्रेस और उनके शीर्ष नेताओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिये कांग्रेस, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा -
'सवाल आपसे है। आशा है जवाब देंगे।
1. हत्यारे कांग्रेस नेता को कांग्रेस से निकालने के लिए क्या पहल की आपने?
2. तमाम तरह के अपराधियों-भ्रष्टाचारियों को कांग्रेस में शामिल करते रहने पर माफी कब मांगेंगे आप?
3. कांग्रेस का हर नेता अपराधी नहीं है, पर हर अपराधी कांग्रेस का नेता ही क्यों निकलता है?
4. अपराधी चंद्रकार के दिल्ली भागने की आशंका भी व्यक्त की गई थी। क्या
@priyankagandhi जी के निवास का आधिकारिक सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की पहल करेंगे?
5. क्या आप यह मांग करेंगे कि कांग्रेस नेता
@RahulGandhi के निवास का रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज आदि जारी हो महीने भर का।
6. वारदात से पहले आरोपी द्वारा बड़ी रकम निकाले जाने की जानकारी एसआईटी के प्रेस से आयी है। क्या इस आहरण का कांग्रेस से कोई संबंध है?
कृपया इस प्रश्नों का उत्तर देकर न्याय में सहायता करें।'
सवाल आपसे है। आशा है जवाब देंगे। 1. हत्यारे कांग्रेस नेता को कांग्रेस से निकालने के लिए क्या पहल की आपने? 2. तमाम तरह के अपराधियों-भ्रष्टाचारियों को कांग्रेस में शामिल करते रहने पर माफी कब मांगेंगे आप? 3. कांग्रेस का हर नेता अपराधी नहीं है, पर हर अपराधी कांग्रेस का नेता ही…