Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
9 trains canceled from 16 to 19 January: Trains passing through Korba, Bilaspur and Raipur will not run for 4 days.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रेलवे अधिकारियों ने बुनियादी ढांचे के विकास की गतिविधियों के कारण 16 जनवरी से 19 जनवरी तक नौ ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। इस कार्य में रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी खंड में रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए गर्डरों की लॉन्चिंग शामिल है, जिससे इन ट्रेनों का संचालन बाधित होगा। इस निर्णय से रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और आसपास के क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा हो सकती है। हालांकि, रेलवे प्रशासन का दावा है कि यह काम यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है और इसका उद्देश्य भविष्य में रेल यात्रा की गुणवत्ता को बढ़ाना है।
1. गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 16 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर 16 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 16 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 16 और 17 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 17 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर 18 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर 18 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर 19 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
9. गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर 19 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।