Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Suicide attack on Pakistan's Quetta railway station: 24 died, 40 injured in blast
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में एक विस्फोट की खबर सामने आई है। क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए। यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की हालिया घटना को दर्शाती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वालों की संख्या अब 24 हो गई है। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, यह धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफ़िस में ट्रेन के प्लेटफ़ॉर्म पर आने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर हमेशा की तरह भीड़ होने के कारण, बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है। विस्फोट स्थल पर कानून प्रवर्तन और बचावकर्मी पहुंच गए हैं। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जाफ़र एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के समय ट्रेन अभी प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं पहुँची थी। उन्होंने जियो न्यूज़ को बताया कि कई घायलों की गंभीर हालत के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन क्वेटा, मुहम्मद बलूच ने कहा कि विस्फोट एक आत्मघाती बम विस्फोट प्रतीत होता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि, आगे की जांच जारी है। हताहतों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, एसएसपी ऑपरेशन बलूच ने बताया कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या 24 है, जबकि 40 अन्य लोग घायल हुए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, यह धमाका रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होने वाली थी। धमाके से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और शहर के कई इलाकों में इसकी आवाज सुनी गई। बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा ऑपरेशन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, वे विस्फोट की प्रकृति के बारे में शीघ्र ही जानकारी उपलब्ध कराएंगे।