Sukma EOW ACB investigation intensifies in tendupatta bonus scam case Naxal funding suspected
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में करोड़ों रुपए के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले की जांच को लेकर EOW और ACB ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की आंच अब और भी लोगों तक पहुंचने वाली है। सूत्रों से पता चला है कि लघु वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों के यहां से घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत मिले हैं।
इस मामले में सुकमा, कोंटा, एर्राबोर, दोरनापाल और अन्य क्षेत्रों में 14 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जांच के दौरान दस्तावेजों, बैंक खातों, मोबाइल फोनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहन जांच की गई। सूत्रों के अनुसार, इन छापों में मिले सबूतों से स्थानीय स्तर पर प्रबंधकों और अधिकारियों की मिलीभगत की पुष्टि हुई है। कुछ ठिकानों से नकदी और निवेश से जुड़े कागजात भी बरामद किए गए हैं।
छापेमारी के बाद EOW- ACB की टीमें अब इन दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही हैं। खबर है कि, जल्द ही इस मामले से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह भी संकेत मिले हैं कि, घोटाले के तार नक्सल फंडिंग से जुड़े हो सकते हैं, जिसकी पड़ताल भी की जा रही है। बता दें इससे पहले इसी मामले में 8 मार्च 2025 को डीएफओ अशोक पटेल के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें नकदी और सोना बरामद हुआ था।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media