Summer holidays and ticket war, Express train tickets are already full
रायपुर। गर्मी के मौसम में, ज़्यादातर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें पहले से ही पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं। यह बात खासकर उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए जहाँ अगले तीन महीनों में कन्फर्म सीटों के लिए मारामारी मची हुई है। दरअसल, अप्रैल, मई और जून महीने में होने वाली शादियों की अधिकता के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों के साथ मेल खाता है, जिससे परिवार सहित यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। नतीजतन, रायपुर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन केंद्र पर भीड़ बढ़ गई है, क्योंकि यात्री दो महीने पहले कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट सुरक्षित करना चाहते हैं।
बता दें कि, रायपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गोवा, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या और बुकिंग के रुझान को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ खास रूटों पर समर एक्सप्रेस ट्रेनों के शेड्यूल जारी करने शुरू कर दिए हैं। इस पहल के तहत, पटना और चलमपल्ली के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है, जिसके 22 ट्रिप बिलासपुर से होकर गुजरेंगे। इस समर ट्रेन के संचालन की तारीखें जारी कर दी गई हैं, जिससे यात्री पहले से ही रिजर्वेशन करा सकते हैं।
वहीं ट्रेन संख्या 03253, पटना-चर्लापल्ली समर स्पेशल, साप्ताहिक चलेगी। यह 17 मार्च से 28 मई तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से चलेगी। ट्रेन संख्या 07255, चर्लापल्ली-पटना स्पेशल, 19 मार्च से 28 मई तक प्रत्येक बुधवार को 11 फेरे लगाएगी। इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 07256, 21 मार्च से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को 11 फेरे के लिए चर्लापल्ली से पटना के लिए चलेगी।
यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में इन स्टेशनों पर रुकेगी: तारेगना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, बोकारो, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, दाननगर, बेल्लमपल्ली, पेद्दापल्ली और काजीपेट।
रेलवे के कई सेक्शनों पर ब्लॉकिंग का काम फिर से शुरू हो गया है। 1 अप्रैल से उत्तर प्रदेश और ओडिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह संबलपुर रेलवे डिवीजन के टिटलागढ़-लाखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुलों के पुनर्निर्माण के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ रेलवे क्षेत्र में डबल-ट्रैकिंग का काम भी होगा।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media