Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Suresh Chandrakar the main accused in the journalist Mukesh Chandrakar murder case arrested
बीजापुर। बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस उसे गिरफ्तार कर बीजापुर लेकर पहुंच रही है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से वह फ़रार था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। इस पकड़ने पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन राज्यों में अलर्ट जारी किया था। पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण में SIT टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से हिरासत में लिया है। ताजा खबर के अनुसार सुरेश चंद्राकर को पुलिस लेकर बीजापुर पहुंच चुकी है और उससे लगातार मामले में पूछताछ कर रही है l
बता दें कि, पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड के मुख्य आरोपित कांग्रेसी नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्रकार घटना के बाद से गायब था। आरोपित का अंतिम लोकेशन हैदराबाद था, जिसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है। सुरेश को पकड़ने के लिए पुलिस ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना व महाराष्ट्र पुलिस के लिए अलर्ट जारी किया था। सुरेश की फोटो सभी थानों को भेजने के साथ ही राज्यों की सीमा पर पहरा बढ़ाया गया है। सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी।
इधर, सोमवार को पुलिस पकड़े गए आरोपित रितेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार व महेंद्र रामटेके को न्यायिक रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से मांग करेगी। इसके अलावा अब सुरेश को भी न्यायिक रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से मांग करेगी पुलिस।
गौरतलब है कि, SIT का नेतृत्व कर रहे एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया था कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। सुरेश को पकड़ने शनिवार को दो टीमें हैदराबाद भेजी गई थी। उन्होंने आगे बताया था कि, आरोपी को पकड़ने चार और नई टीम गठित कर तेलंगाना व महाराष्ट्र भेजी गई थी।
पुलिस के अनुसार, पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के करप्शन को उजागर किया था। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बस्तर में 120 करोड़ की सड़क बनाने का ठेका मिला था। पत्रकार मुकेश की हत्या की खबर के बाद ठेकेदार के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया था। इसके बाद एक जनवरी से मुकेश चंद्राकर का कुछ भी पता नहीं चल रहा था। मुकेश चंद्राकर के भाई ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि, मुकेश के मोबाइल पर आखिरी कॉल सुरेश के भाई रितेश ने ही किया था।
बता दें कि, एक जनवरी की रात पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के बाद आरोपित रितेश और महेंद्र ने इसकी सूचना सुरेश व दिनेश चंद्रकार को दी थी। देर रात दोनों बीजापुर पहुंचे थे। वह अगले दिन पुलिस की जांच को भटकाता रहा। वहां मौजूद पत्रकारों ने सेप्टिक टैंक तोड़ने की बात कही, उसके कुछ देर बाद वह हैदराबाद भाग गया।
बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का भरोसा दिया है। रविवार को गरियाबंद दौरे में पत्रकारों के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा मुख्यमंत्री विष्णु देव कानून जल्द लागू किया जाएगा। सरकार पत्रकारों के साथ है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने मार्च 2023 में छत्तीसगढ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक-2023 विस से पारित कराया था। विधेयक को राजभवन से मंजूरी मिल चुकी है।