Tahira Kashyap gets breast cancer again, wrote on Instagram: 'Round 2 for me...'
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर व अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप दुबारा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट ज़रिये के इस बात की जानकारी साझा की। 2018 में, उन्हें स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर (डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू) का पता चला था, और उन्होंने इस बीमारी से बहादुरी से लड़ाई लड़ी।
ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सर्वाइवर्स के लिए नियमित मैमोग्राम के महत्व पर जोर दिया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा, 'यह एक दृष्टिकोण है, मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती हूं और उन सभी के लिए यही सुझाव देती हूं जिन्हें नियमित मैमोग्राम कराने की आवश्यकता है। मेरे लिए दूसरा दौर… आई स्टील गॉट ईट।' वहीं अपने कैप्शन में ताहिरा कश्यप ने लिखा, "जब ज़िंदगी आपको नींबू थमाए, तो नींबू पानी बनाइए। जब ज़िंदगी उदार हो जाए और आपको फिर से नींबू दे, तो शांति से उन्हें अपने पसंदीदा काले नमक के पेय में निचोड़ें और पूरे अच्छे इरादे से इसका आनंद लें। यह न केवल एक बेहतरीन पेय है, बल्कि यह याद भी दिलाता है कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। #रेगुलरस्क्रीनिंग #मैमोग्रामडोन्टशायअवे #ब्रेस्टकैंसर #वनमोरटाइम #लेट्सगो।" उन्होंने आगे लिखा, "विडंबना यह है कि आज #विश्वस्वास्थ्यदिवस है। आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार अपनी देखभाल के लिए वह सब कुछ करें जो हम कर सकते हैं और तहे दिल से आभार व्यक्त करें।"
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media