Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Team India announced for Champions Trophy 2025 Rohit will captain Shubman Gill vice captain Yashasvi Jaiswal gets place for the first time
मुंबई। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शनिवार (18 जनवरी 2025) को मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम घोषित की। उन्होंने बताया कि, टीम की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।
भारतीय टीम में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। जिसमें यशस्वी जायसवाल पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बने हैं, तो मोहम्मद शमी 14 महीने बाद वनडे टीम में लौटे हैं। वहीं, चोट के बावजूद जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। हालाँकि विजय हजारे ट्रॉफी में फाइनल से पहले 752 की औसत से रन बनाने वाले और महज एक बार आउट होने वाले करुण नायर की अनदेखी कर दी गई है। वो 7 पारियों में 5 शतक और एक अर्धशतक बनाने के बावजूद नजरअंदाज कर दिए गए।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
बता दें कि भारत ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे, जहाँ 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच होगा।