Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The 83rd annual session of the Indian Road Congress will start from today Union Transport Minister Nitin Gadkari will inaugurate
रायपुर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार की शाम रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे साइंस कॉलेज मैदान में इंडियन रोड कांग्रेस (IRC) के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। इस अधिवेशन में देशभर से सड़क और बुनियादी ढांचे के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। गडकरी कार्यक्रम का उद्घाटन शाम साढ़े चार बजे करेंगे, और इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव भी उपस्थित रहेंगे।
यह तीन दिवसीय आयोजन 8 से 11 नवंबर तक चलेगा, जिसमें लगभग 3,000 प्रतिनिधियों का शामिल होना अपेक्षित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ-साथ तकनीकी और प्रगतिशील विकल्पों पर विचार करना है।
अधिवेशन के दौरान, IRC की ओर से दोपहिया वाहनों से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए विशेष तकनीकी सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, जैसे IIT और NIT, और सिंगापुर के विशेषज्ञ शामिल होंगे। ये विशेषज्ञ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों पर चर्चा करेंगे।
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष सड़क दुर्घनाओं में मारे गए लोगों में दोपहिया वाहनों के सवारों या चालकों की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत है, जो लगभग 76,000 मृतकों की संख्या में तब्दील होती है। इसके बाद कारों का योगदान 15.1 प्रतिशत (23,531 मौतें) और ट्रकों या लारियों का योगदान 9.4 प्रतिशत (14,622 मौतें) रहा है।
IRC के सेक्रेटरी जनरल एसके निर्मल ने बताया कि IRC द्वारा गाइडलाइन तय की जाती है और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए ब्लैक स्पॉट वाली स्थानों का सुधार सबसे पहले किया जाएगा।