

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

The Family Man 3 creates history: becomes Prime Video's most-watched series of 2025
मुंबई। राज और डीके की बहुचर्चित स्पाई–एक्शन थ्रिलर ‘द फैमिली मैन 3’ ने रिलीज़ के पहले ही हफ्ते में धमाकेदार रिकॉर्ड बना दिया है। 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज़ ने लॉन्च वीक में ही 2025 की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली भारतीय सीरीज़ का तमगा अपने नाम कर लिया।
इंडिया में इसके पहले हफ्ते के व्यूअरशिप आंकड़े चौंकाने वाले रहे यह देश के 96% पिनकोड तक पहुंच गई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। ‘द फैमिली मैन 3’ यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर और मलेशिया सहित 35 से अधिक देशों में टॉप 5 में शामिल रही। इसने न सिर्फ अपने पिछले दो सीज़न्स बल्कि साल 2025 में प्राइम वीडियो के किसी भी अन्य टाइटल के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।
कहानी, कास्ट और क्रिएटर्स ने फिर मचाया धमाल
राज और डीके द्वारा बनाई और सुमन कुमार के साथ मिलकर लिखी गई इस सीरीज़ का तीसरा सीज़न भी उनकी रचनात्मकता और निर्देशन का शानदार उदाहरण है। इस बार निर्देशन में उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी जुड़े।

मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में दमदार वापसी करते हैं। इस सीज़न में नए चेहरों जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा) का भी अहम रोल है। वहीं, दर्शकों के पसंदीदा कलाकार जैसे शरीब हाशमी (जे.के. तलपड़े), प्रियमणि (सुचित्रा तिवारी)अशलेशा ठाकुर (धृति), वेदांत सिन्हा (अथर्व), श्रेया धनवंतरि (जोया), गुल पनाग (सलोनी) भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में लौटे हैं। सीरीज़ के डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं।
दर्शकों और क्रिटिक्स ने जमकर सराहा
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ़ ओरिजिनल्स निखिल मधोक ने कहा कि ‘द फैमिली मैन’ को दर्शकों का जो जबरदस्त प्यार मिलता है, वही इसे हर बार और ताकत देता है। उन्होंने बताया कि कहानी, प्रदर्शन और राज–डीके की अनोखी स्टोरीटेलिंग इसे एक ऐसी सीरीज़ बनाती है, जिसकी रिलीज़ का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।
वहीं, क्रिएटर्स राज & डीके ने कहा कि चार साल बाद लौटे इस सीज़न को मिला प्यार उन्हें बेहद विनम्र और उत्साहित करता है। दर्शकों का विश्वास ही उन्हें हर बार बड़े और बेहतर सीज़न बनाने का हौसला देता है।