Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The basic mantra of Congressmen is that whoever confronts their corruption will be crushed to pieces - Arun Sao
रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विपक्ष व पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा है कि, जोर-जोर से चिल्लाने से झूठ सच में नहीं बदल जाता प्रिय भूपेश जी!
कांग्रेसियों का मूल मंत्र है.. जो उनके भ्रष्टाचार से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा, और वही किया कांग्रेसी ठेकेदार ने बीजापुर के जांबाज पत्रकार मुकेश के साथ!
हत्या के आरोपी ठेकेदार की पैरवी करने वालों ने नैतिकता को शर्मसार किया है। जिनके सहयोगी, जिनके साथी, जिनके अधिकारी, जिनके पार्टी पदाधिकारी, जिनके उप सचिव कद के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हों वो अब भ्रष्टाचारियों के साथ हत्यारों के भी ठेकेदार बन रहे हैं!
युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी ने ठेकेदार सुरेश के निर्माण कार्यों पर रिपोर्ट बनाई। रिपोर्ट पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए हमारी सरकार ने जॉच बिठा दी!
अब इस जांच से बौखलाए कांग्रेस पदाधिकारी ठेकेदार की प्रॉपर्टी में युवा पत्रकार की निर्मम हत्या की हुई लाश मिली है।
और इधर माननीय भूतपूर्व मुख्यमंत्री जी हल्केपन की राजनीति में गोते लगाते हुए अपने लाडले कांग्रेसी ठेकेदार को बचाने कूद पड़े हैं और छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शराब घोटाले को अंजाम देने वालों पर जांच एजेंसियों की कार्यवाही से बौखलाए हुए हैं। "भूपेश जी ये सुशासन सरकार की चेतावनी है" “हर अपराधी को जेल की हवा खानी है”