Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Baba Siddiqui murder case Mumbai Police filed a 4590 page charge sheet told the three reasons for which Lawrence Bishnoi gang committed the murder
मुंबई। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने 12 अक्टूबर 2024 हुए NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में अपनी जाँच पूरी कर ली है। पुलिस द्वारा इस मामले में 4,590 पन्नों की चार्जशीट MCOCA कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। चार्जशीट में कुल 26 आरोपितों के नाम हैं। कुल 210 गवाहों के बयानों के साथ कई जरूरी सबूतों को इस चार्जशीट में शामिल किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस ने अपनी चार्जशीट में इन आरोपों को नकार दिया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में स्लम रिहैबलिलेशन अथॉरिटी (SRA) से जुड़ा कोई विवाद है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्रोई गैंग ने करवाई है। इस चार्जशीट में लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई, शुभम लोनकर और मोहम्मद यासीन अख्तर को वांटेड बताया गया है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शुभम लोनकर द्वारा फेसबुक पर डाली गई पोस्ट को भी पुलिस ने सबूत के तौर पर अटैच किया है। पुलिस की चार्जशीट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की 3 वजह बताई गई है। पहली वजह सलमान खान से करीबी, दूसरी लॉरेंस गिरोह की दहशत कायम करना और तीसरा कारण अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में हुई मौत का बदला लेना था।