Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The new and old DGP welcomed each other with bouquets newly appointed DGP Arundev Gautam took charge after reaching PHQ
रायपुर। नवनियुक्त DGP अरुणदेव गौतम ने नवा रायपुर स्थित PHQ में आज मंगलवार सेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी अशोक जुनेजा से लिया चार्ज। इस दौरान नए और पुराने DGP ने एक दूसरे को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बता दें कि, 3 फरवरी को पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त हो गया था। जिसके बाद से ही नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज थीं। हालांकि, मंगलवार दोपहर सीनियर पुलिस अधिकारी अरुणदेव गौतम के नाम से आदेश जारी हुआ। उन्हें प्रभारी डीजीपी का पद सौंपा गया है।