Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Mahanadi bhavan raipur
रायपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले करते हुए 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (एडिश्नल एसपी) के पद पर नियुक्ति की है।
नई पदस्थापनों में श्वेता श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक (रेल) बनाया गया है, वहीं पंकज चंद्राक को एडिश्नल एसपी पीएचक्यू से कोरबा बटालियन भेजा गया है। इसके अलावा, कई अधिकारियों को अलग-अलग जिलों और यूनिट्स में नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।
वहीं जयप्रकाश बढ़ई को असिस्टेंट कमांडेंट दुर्ग, रमा पेटल को असिस्टेंट कमांडेंट माना, हरीश यादव को एडिश्नल एसपी सक्ती, जयंत वैष्णव को एडिश्नल एसपी एसटीएफ बघेरा, और विवेक शुक्ला को एएसपी अटल नगर बनाया गया है।
वहीं, राकेश कुमार कुर्रे को एएसपी पखांजूर, नीतीश कुमार ठाकुर को एएसपी कोरबा, प्रशांत शुक्ला को एएसपी ट्रैफिक रायपुर, पंकज पटेल को एएसपी कोरिया, नेहा वर्मा को जोनल पुलिस अधीक्षक बस्तर, और उदयन बेहार को एएसपी ट्रैफिक जांजगीर बनाया गया है।