Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
There is no government holiday on January 25 in Chhattisgarh, the nomination process for urban body elections will continue
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि 25 जनवरी को छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टी नहीं होगी। नगरीय निकाय चुनाव के तहत शनिवार, 25 जनवरी को भी नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी। प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। यह आदेश आयोग द्वारा जारी किया गया है।
राजपत्र के मुताबिक, 25 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित नहीं किया गया है। इस संबंध में आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी और स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित किया है।
निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया
नगरीय निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। वोटिंग 11 फरवरी को होगी, और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे— 17, 20 और 23 फरवरी। चुनाव परिणाम 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
राज्य में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो चुकी है, और प्रशासन इस चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए तैयार है।