To take revenge of old rivalry in Bhilai, witchcraft was done, dead cock thrown outside the house
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में दो युवकों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए जादू-टोने का सहारा लिया। आरोपियों ने शुक्रवार रात दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाया, एक में आग लगाई और दूसरे में अजीबोगरीब टोना टोटका किया।
मामला छावनी थाना के कैंप 1 सुंदर इलाके का है, जहां के निवासी एस नरेश के घर में ये घटना हुई। नरेश जब शुक्रवार रात अपने घर का दरवाजा खोला तो वह डर के मारे चौंक गए। घर के बाहर मुर्गे की बली दी गई थी, कटे हुए नींबू में सुई चुभोकर, सफेद सिंदूर और काली चूड़ी फेंकी गई थी। नरेश ने डर के मारे तुरंत दरवाजा बंद कर लिया और पत्नी रामलुमा को बाहर न जाने की सलाह दी। इस घटना के बाद नरेश ने बेटे एस बाला राजू को फोन कर पूरी जानकारी दी।
एस बाला राजू ने जब घर पहुंचकर देखा तो मोहल्ले में भीड़ लगी थी और लोग डरे हुए थे। उसने लोगों को समझाया कि यह कोई शरारत हो सकती है और किसी ने जादू-टोना किया है। इसके बाद उसने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और टोना-टोटका से संबंधित सामग्री को हटाया।
नरेश और उनकी पत्नी का कहना है कि मोहल्ले के दो-तीन लोगों से उनकी पुरानी रंजिश है, जिनके बारे में उनका शक है कि उन्हीं के द्वारा यह सब किया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
सीसीटीवी में दो संदिग्ध युवकों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। वे एक स्कूटी पर सवार थे और मुर्गे का गला काटकर एस नरेश के घर के अंदर फेंक गए थे। इसके बाद उन्होंने अन्य सामान जैसे नींबू, सिंदूर, चूड़ी आदि फेंके और भाग गए।
इसके अलावा, आरोपियों ने एस बाला राजू के दोस्त बी विक्की के घर को भी निशाना बनाया। उन्होंने विक्की के घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन गेट लोहे का होने और घरवालों के जागने के कारण आग बुझा ली गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media