Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मैराथन बैठक का आज दूसरा दिन है। बैठक में रायपुर दक्षिण उप चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक के दौरान पीसीसी चीफ प्रदेश कार्यकारिणी से चर्चा कर रहे। इसके साथ ही इस बैठक में राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के संन्दर्भ में रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक के बाद पीसीसी चीफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रहे है। इसको लेकर अलग से बैठक होगी। इस दौरान आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।
इसके साथ ही आने वाले मानसून सत्र को लेकर किन मुद्दों पर सरकार को घेरा जा सकता है, इस पर भी चर्चा होगी। इसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था, महंगाई समेत कई जनहित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।