Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Tragic accident on National Highway: Bolero overturned after tire burst due to a rod sticking out of the road, three dead, four injured
रायपुर। रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढों और लोहे की छड़ों के कारण बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टायर फट गया। इस दुखद घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज बिलासपुर सिम्स में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सरगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि, यह घटना किरना सरगांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी का अगला टायर फट गया, जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।