Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Tragic road accident in Ambikapur: Car collides with truck while going to Mainpat, five people died
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के गुमगा के पास एनएच-130 पर आज रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रायपुर के पांच युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उदयपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां स्कोडा कार से मैनपाट जा रहे पांच युवकों की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मृतकों की पहचान रायपुर निवासी राहुल, संजू और दिनेश साहू के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य युवकों की पहचान अभी भी जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी युवक रायपुर के चंगोराभाठा इलाके के रहने वाले थे। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे के कारणों की जांच जारी है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार और छंगोराभाठा क्षेत्र के लोग शोक में हैं।