

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Tragic road accident in Dhar: Two killed, three seriously injured in head-on collision between car and Isar
धार। जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भारुडपुरा घाट पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। धार से धामनोद की ओर आ रही कार (MP 13 CB 5951) और धामनोद से धार की ओर जा रहे आईसर वाहन (TN 23 DW 4320) की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह आईसर के नीचे दब गई। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही भारुडपुरा गांव के भूपेंद्र ठाकुर, नितेश कैथवास और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की।
इसी बीच धामनोद पुलिस की गश्ती टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत क्रेन की मदद ली और भारी मशक्कत के बाद कार को आईसर के नीचे से बाहर निकाला गया। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को धामनोद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद गोकुल पिता बद्री डावर (30), निवासी सराय और कल्याण पिता रावतीय मोहरे, निवासी झीकडियापुरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कान्हा पिता मुन्नालाल (28), शैलेन्द्र पिता महेंद्र (17) और संदीप पिता जगदीश (22) गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर घायलों में से दो को धार जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि एक का उपचार धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
धामनोद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे के बाद भारुडपुरा और आसपास के गांवों में शोक की लहर है। स्थानीय लोग इस मार्ग पर बार-बार होने वाले हादसों को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण और साइनबोर्ड लगाने की मांग कर रहे हैं।