Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Trailer release of Ajay Devgan Shaitaan the film will hit the theaters on this day
मुंबई। अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन की अपकमिंग फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर (Shaitaan Trailer) रिलीज हो गया है। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ज्योतिका अहम भूमिका निभा रही हैं। शैतान का ट्रेलर बेहद दमदार है। ट्रेलर में अजय अपने परिवार को एक शैतानी शक्ति से बचाते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक थ्रिलर हॉरर फिल्म है।
इस हॉरर थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर ने आते ही तहलका मचा दिया है। ट्रेलर में जितने धमाकेदार अजय देवगन दिख रहे हैं उतना ही उनपर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं आर माधवन। फिल्म में आर माधवन ने अपने नेगेटिव रोल से दर्शकों का दिल दहला दिया है।
फिल्म 'शैतान' के 2 मिनट 26 सेकंड के ट्रेलर में सस्पेंस, हॉरर, ड्रामा सबकुछ है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे 10 मिनट का समय लेकर माधवन अजय देवगन के घर में घुस जाते हैं। इसके बाद शुरू होता है उनका कोहराम । फिल्म काले जादू का कहानी दिख रही है, जिसमें माधवन का किरदार अजय देवगन की बेटी के दिल और दिमाग को अपने वश में कर लेता है। इसके बाद उनकी बेटी वही करती है जो वह करने के लिए कहते हैं। आखिरकार अंत कुछ ऐसा ही दिख रहा है जो माधवन का किरदार चाहता है।
विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म में अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई देखने को मिलेगी. ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं।