Transactions through ATM are going to get expensive: New rules will be implemented from May 1, now you will have to pay this much money
नई दिल्ली। 1 मई से एटीएम से निशुल्क निकासी की सीमा समाप्त होने के बाद ग्राहकों को प्रत्येक लेनदेन पर 23 रुपये का शुल्क देना होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को एटीएम से नकद निकासी पर शुल्क बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की अनुमति दे दी है, जो 1 मई से प्रभावी होगा। यह शुल्क एक महीने में अनुमत मुफ्त निकासी की संख्या समाप्त होने के बाद लागू होगा।
बता दें कि, ग्राहक हर महीने अपने बैंक के एटीएम पर पाँच निःशुल्क लेनदेन के लिए पात्र हैं, जिसमें वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों प्रकार के लेनदेन शामिल हैं। वे अन्य बैंकों के एटीएम पर भी निःशुल्क लेनदेन के हकदार हैं, जिसमें दोनों प्रकार के लेनदेन शामिल हैं। महानगरीय क्षेत्रों में, ग्राहक तीन निःशुल्क लेनदेन कर सकते हैं, जबकि अन्य स्थानों पर, वे पाँच निःशुल्क लेनदेन कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक परिपत्र में कहा, "मुफ्त लेनदेन के अलावा, प्रति लेनदेन ग्राहकों से अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है। यह 1 मई, 2025 से प्रभावी होगा।" वहीं वर्तमान में, बैंकों को ग्राहक द्वारा निर्धारित निःशुल्क लेनदेन की सीमा समाप्त होने के बाद प्रति लेनदेन ₹21 का शुल्क लगाने की अनुमति है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि ये दिशा-निर्देश आवश्यक संशोधनों के साथ 'कैश रिसाइक्लर मशीनों' (नकद जमा लेनदेन को छोड़कर) पर किए गए लेनदेन पर भी लागू होंगे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media