

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

UNC leader Rahul Thakur arrested, MDMA and pistol recovered
रायपुर। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बूढ़ातालाब के पास से युनाइटेड कांग्रेस के नेता राहुल ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एमडीएमए, पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, नगदी रकम, स्कार्पियो वाहन और एक आईफोन जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर वाहन की तलाशी लेने पर राहुल ठाकुर के पास अवैध पदार्थ और हथियार पाए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया।
राहुल ठाकुर के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 21ए (नारकोटिक एक्ट) और 25 (आर्म्स एक्ट) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वह पहले भी वर्ष 2015 में हत्या के प्रयास और वर्ष 2019 में मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सभी अवैध वस्तुएं जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।