

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Congress MLA in the Assembly offered to make Ajay Chandrakar the CM.
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को सियासी गरमाहट देखने को मिली। कांग्रेस की विधायक संगीता सिंहा ने भाजपा के पूर्व मंत्री और कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर को लेकर बड़ी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अगर अजय चंद्राकर कांग्रेस में 15 विधायकों के साथ आते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।
संगीता सिंहा ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि पहले दिन अजय चंद्राकर ने विपक्ष की भूमिका निभाई है और वे लगातार सरकार से दुखी दिख रहे हैं। उनके अनुसार, अगर वे 15 विधायक लेकर आएं तो कांग्रेस उन्हें CM बनाएगी।
इस पर अजय चंद्राकर ने ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया दी और कहा, “संगीता सिंहा के बुद्धि पर ओले पड़ गए हैं, शायद वो मैनपाट या चिल्फी घूमने गई थीं। वहां ओला पड़ता है, उनके अक्ल पर ओला पड़ा होगा।”
इस सत्र में अजय चंद्राकर ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली और कमियों पर भी सवाल उठाए। कुरुद विधायक ने दीर्घकालिक विकास की रूपरेखा ‘छत्तीसगढ़ विजन–2047’ पर चर्चा करते हुए सत्तापक्ष की नीतियों और निर्णयों की आलोचना की। उनके तीखे तेवरों से सदन में सियासी तापमान बढ़ गया और सत्ता पक्ष के भीतर मंथन के संकेत दिखाई दिए।
वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 विधायक हैं, जिनमें 54 भाजपा के, 35 कांग्रेस के और 1 गोडवाना गणतंत्र पार्टी का विधायक है।