

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Chhattisgarh: DSP Kalpana Verma-Deepak Tandon controversy takes a new political and legal turn, with Radhika Khera raising serious questions.
रायपुर। DSP कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के बीच चल रहे विवाद में अब नया राजनीतिक और कानूनी मोड़ सामने आया है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने इस पूरे मामले को लेकर दीपक टंडन और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े सवाल खड़े किए हैं। राधिका खेड़ा ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो, ताकि सच जनता के सामने आ सके।
राधिका खेड़ा के तीखे सवाल
राधिका खेड़ा ने सवाल उठाया कि एक छोटा व्यापारी अचानक बड़े कारोबारी रूप में कैसे सामने आया। उन्होंने यह भी पूछा कि किसके निर्देश पर दीपक टंडन जेल में बंद सौम्या चौरसिया से मिलने जाता था। राधिका का कहना है कि इन सवालों के जवाब सामने आना जरूरी है, क्योंकि मामला केवल एक अधिकारी और कारोबारी का नहीं, बल्कि सत्ता और प्रभाव से जुड़े बड़े नेटवर्क का संकेत देता है।
टंडन के होटल का वीडियो वायरल
इसी बीच दीपक टंडन के होटल “वेलकम श्री” का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों द्वारा टंडन की पिटाई करने और कथित तौर पर कपड़े उतारकर नग्न करने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह विवाद लेन-देन और बकाया रकम न चुकाने के कारण हुआ था। हालांकि, वीडियो की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
राधिका खेड़ा का राजनीतिक सफर
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राधिका खेड़ा भाजपा में शामिल हुई थीं। इससे पहले वह कांग्रेस में नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर और सोशल मीडिया हेड की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स किया है।
DSP वर्मा–टंडन मामला: लव ट्रैप का आरोप
DSP कल्पना वर्मा के महासमुंद में पदस्थापन के दौरान टंडन के होटल में हुई मुलाकात के बाद दोनों के बीच संपर्क बढ़ा। दीपक टंडन ने अक्टूबर 2025 में खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वर्मा और उनके परिजनों ने उनसे पैसे, गाड़ी और ज्वैलरी ली, लेकिन वापस नहीं की।
DSP कल्पना वर्मा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि टंडन ने केस वापस लेने का दबाव बनाया और जब बात नहीं बनी, तो झूठी तस्वीरें और फर्जी चैट्स मीडिया में वायरल कर दीं।
कारोबारी दीपक टंडन पर बढ़ी कानूनी शिकंजा
कोरबा कोर्ट ने दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके अलावा सक्ती जिले के एक व्यापारी ने भी टंडन पर 15 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। रायपुर में वर्ष 2018 में भी टंडन के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।
पीड़ितों का आरोप है कि टंडन खुद को बड़े नेताओं का करीबी बताकर कोयला व्यवसाय और सरकारी ठेके दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता रहा।