

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Raipur News: Dead body of a youth found in a blood-soaked condition, suspected of murder by stabbing
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की खून से लथपथ लाश बरामद हुई। मृतक के पेट सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रेत के ढेर में मिली लाश
जानकारी के अनुसार, तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में रेत के ढेर पर युवक का शव खून से सनी हालत में मिला। शव पर गहरे जख्मों के निशान देखकर चाकू मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा शव
मृतक की पहचान ललित यादव, निवासी नेवरा के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो रेत के ढेर पर युवक की लाश देखकर सन्न रह गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर
सूचना मिलते ही पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
खरोरा में भी चाकू मारकर युवक की हत्या, लूटपाट के बाद वारदात
इधर राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में भी चाकू मारकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। खरोरा–रायपुर मेन रोड पर ग्राम बरौंडा स्थित किंग द ढाबा एंड रेस्टोरेंट के सामने बुधवार रात करीब 8 से 8:15 बजे यह वारदात हुई।
लूटपाट के दौरान चाकू से हमला
मृतक की पहचान शिवकुमार साहू, निवासी कोदवा सासा, पलारी के रूप में हुई है। वह आबकारी वेयरहाउस में काम करता था। शिवकुमार अपने साथियों के साथ किंग ढाबा खाना खाने आया था। भोजन के बाद वह दो साथियों के साथ ढाबे के बाहर बैठकर शराब पी रहा था।
इसी दौरान ऑरेंज रंग की KTM बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछने लगे। इसके बाद उन्होंने चाकू निकालकर लूटपाट शुरू कर दी और शिवकुमार का मोबाइल फोन छीनने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने सीने पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए, जिससे शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों की तलाश जारी
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। दोनों ही मामलों में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द खुलासे की बात कही जा रही है।