

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
A young man was stabbed to death during a robbery in front of a dhaba in Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना खरोरा–रायपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम बरौंडा के पास स्थित किंग द ढाबा एंड रेस्टोरेंट के सामने हुई। पुलिस के अनुसार, तीन अज्ञात बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला किया।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे ऑरेंज रंग की KTM मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक ढाबे के पास रुके। उन्होंने पहले बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछा, और अचानक चाकू निकालकर लूटपाट शुरू कर दी।
बदमाशों ने ढाबे के बाहर बैठे शिवकुमार साहू से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। जब शिवकुमार ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शिवकुमार अपने 11 दोस्तों के साथ ढाबे में खाना खाने और पार्टी करने आया था। सभी सिलतरा आबकारी वेयरहाउस में कार्यरत बताए जा रहे हैं। घटना के समय शिवकुमार दो अन्य साथियों के साथ बाहर बैठा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी ग्रामीण, एएसपी क्राइम, एसीसीयू प्रभारी सचिन सिंह सहित क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश में रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर सघन जांच की जा रही है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है।