

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

VB-G RAM G Bill: Brijmohan Agrawal roared in the Lok Sabha, saying- 'Congress used Gandhiji only as a brand...'
नई दिल्ली। विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इसे देश के गांवों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि “हमारे गांव-गांव में लोग राम राज्य की कल्पना करते हैं और उसी राम राज्य को लाने के लिए यह विधेयक लाया गया है।”
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, गांधी जी को केवल एक ब्रांड के रूप में इस्तेमाल किया गया, जबकि अगर गांधी के सपनों को साकार करने का काम कोई कर रहा है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है।
ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने का दावा
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, देश के इतिहास में पहली बार ऐसा विधेयक आया है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत, गांवों को स्वावलंबी और बेरोजगारी से मुक्त करेगा। उन्होंने कहा कि इस मिशन से गांवों को सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई और मजबूत जल संसाधन मिलेंगे। साथ ही सूखा, बाढ़, भूकंप या महामारी जैसी आपदाओं से निपटने की भी इसमें क्षमता होगी।
VB-G RAM G का अर्थ बताया
विधेयक के नाम का अर्थ स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा,
V – विकसित
B – भारत
G – गारंटी
R – रोजगार
A – आजीविका
M – मिशन
G – ग्रामीण
उन्होंने कहा कि, यह संयोग नहीं, बल्कि अपने आप राम राज्य की अवधारणा से जुड़ा हुआ नाम है। सांसद ने कहा कि “अब प्रभु राम चाहते हैं कि विकसित भारत के साथ विकसित गांव भी बनें।”
मनरेगा की खामियों पर किया हमला
पुरानी योजनाओं पर निशाना साधते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मनरेगा में सिर्फ गड्ढे खोदने और भरने का काम होता था। न तो निर्माण का हिसाब था, न गुणवत्ता की जांच। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मनरेगा को भ्रष्टाचार और फर्जी मस्टर रोल का माध्यम बना लिया था। उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि वे ग्रामीण परिवेश से आते हैं और इस योजना में सुधार का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं।
‘काम के बदले अनाज’ योजना पर तीखा प्रहार
सांसद ने 1977-78 की काम के बदले अनाज योजना का जिक्र करते हुए उसे अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उस समय अर्थशास्त्रियों ने भी इसे अव्यावहारिक करार दिया था। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि यदि सांसदों की तनख्वाह अनाज या मिठाई के रूप में दी जाए, तो क्या वे स्वीकार करेंगे? अगर नहीं, तो गरीबों के साथ ऐसा अन्याय क्यों किया गया।
प्रधानमंत्री को दी बधाई
अंत में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह विधेयक राम राज्य की दिशा में कदम है और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह मिशन गांवों को आत्मनिर्भर बनाकर देश को विकसित भारत की ओर ले जाएगा।