

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Villagers attack Excise Department team, officer held hostage for two and a half hours
कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसमा चौकी के पहरीपारा गांव में आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान बड़ा बवाल हो गया। गांव पहुंचे आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में टीम प्रभारी को ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे तक बंधक बनाए रखा, जबकि मुखबिर और वाहन चालक के साथ जमकर मारपीट की गई।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम अधिकारी नारायण सिंह कंवर के नेतृत्व में पहरीपारा गांव में कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम में दो वर्दीधारी कर्मचारी, एक मुखबिर प्रमोद देवांगन (निवासी पताड़ी) और एक चालक शामिल थे। कार्रवाई के दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों से विवाद हो गया। स्थिति बिगड़ते देख टीम ने वहां से निकलने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया।
ग्रामीणों ने टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को बंधक बना लिया और मुखबिर प्रमोद देवांगन व स्कॉर्पियो वाहन के चालक के साथ मारपीट की। इस दौरान आबकारी विभाग के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। वहीं टीम के अन्य सदस्य किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई और तत्काल 112 नंबर पर कॉल किया गया। हालांकि ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते 112 की टीम को वापस लौटना पड़ा। बाद में उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अधिकारी नारायण सिंह कंवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया।
घटना के बाद आबकारी विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उरगा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि मुखबिर प्रमोद देवांगन न केवल मुखबिरी करता था, बल्कि अवैध वसूली भी करता था, जिससे गांव के लोग नाराज थे और आक्रोश में आकर उन्होंने यह कदम उठाया।
मामले को लेकर आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आबकारी विभाग की ओर से मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत की जा रही है। शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।