Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Weather patterns changed again in Chhattisgarh Heavy rains expected in these districts of the state Meteorological Department issued yellow alert
रायपुर। राजधानी रायपुर में शाम 5 बजे से गरज-चमक के साथ धुआंधार बारिश हुई। इस दौरान शहर के कई सड़कों में जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं मौसम विभाग ने शाम 7 बजे तक प्रदेश के 14 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 7 दोस्तों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 24 घंटो में प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कोरबा, धमतरी, महासमुंद, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिलों में भी गरज-चमक के साथ भारी बारीश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, रायपुर, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के कुछ स्थानों में गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 7 से अगले 3 दिनों तक छत्तीसगढ़ में मानसून गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई थी, जिसके बाद शनिवार से प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश कोण्डागांव जिले में 5 सें.मी. दर्ज की गई।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 960.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 08 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2028.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 505.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 532.2 सूरजपुर जिले में 933.6 मिमी, बलरामपुर में 1370.5 मिमी, जशपुर में 810.2 मिमी, कोरिया में 950.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 950.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 779.5 मिमी, बलौदाबाजार में 971.9 मिमी, गरियाबंद में 931.3 मिमी, महासमुंद में 739.4 मिमी, धमतरी में 847.9 मिमी, बिलासपुर में 871.7 मिमी, मुंगेली में 981.7 मिमी, रायगढ़ में 907.8 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 562.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1051.6 मिमी, सक्ती 891.2 मिमी, कोरबा में 1261.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1037.7 मिमी, दुर्ग में 556.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 764.0 मिमी, राजनांदगांव में 908.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1030.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 663.8 मिमी, बालोद में 957.4 मिमी, बस्तर में 1066.5 मिमी, कोण्डागांव में 957.0 मिमी, कांकेर में 1130.4 मिमी, नारायणपुर में 1078.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1272.8 मिमी और सुकमा जिले में 1405.1 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।