

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Winter session of Chhattisgarh Assembly will conclude tomorrow
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार को समाप्त हो जाएगा। इससे पहले 19 दिसंबर को प्रस्तावित ‘वंदेमातरम@150’ कार्यक्रम पर चर्चा कराए जाने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला पक्ष और विपक्ष की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
विधानसभा की कार्यवाही में गुरुवार को प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर चर्चा होगी। इसके पश्चात तीन विधेयकों को पारित किया जाएगा और अशासकीय संकल्प पर विचार-विमर्श किया जाएगा। दिन के अंत में ‘वंदेमातरम’ विषय पर विशेष चर्चा आयोजित की जाएगी।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, 19 दिसंबर को भाजपा के विधायक किसी बड़े आयोजन में शामिल होने वाले हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए कार्यसूची तय की गई है।