Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Youth dies outside polling booth in Bemetara Sudden heart attack died before reaching hospital
Bemetara News: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। इसके लिए अलग-अलग उम्मीदवार पोलिंग बूथ के बाहर डेरा जमाये बैठें हैं और अपनी किस्मत के पेटी खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बेमेतरा से एक खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति को पोलिंग बूथ के बाहर अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद आनन फानन में उसे साजा के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक जानू साहू 40 वर्ष ग्राम मोहभट्ठा निवासी बताया जा रहा है, जो मतदान के दौरान पोलिंग बूथ के बाहर लोगों का सहयोग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक युवक की तबियत बिगड़ जाने पर उसे साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद घर व गांव में मातम छाया हुआ है। डॉक्टर ने युवक की मौत की पुष्टि कर दी है।
बता दें कि, तीसरे चरण के चुनाव में 30,990 वार्ड पंच और 3,802 सरपंच पद के लिए वोट डाले गए। इसके अलावा 1,122 जनपद पंचायत सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार तीसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 76,199, सरपंच के लिए 17,191 उम्मीदवार मैदान में थे। इसके अलावा जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 4,659 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 839 उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गई।
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी चरण पूरे हो गए हैं। कल 23 फरवरी को वोटिंग के बाद गिनती भी हो गई है. कई जगह तो आधी रात तक वोटों की गिनती के बाद नतीजे आ गए हैं। तीसरे और आखिरी चरण में भी बीजेपी ने फिर से दावा किया है कि इस बार भी भाजपा को बड़ी जीत मिली है। हालांकि आज दोपहर तक फाइनल नतीजे आ जाएंगे।
बीजेपी के पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के मतगणना के बाद अभी तक 147 सीटों में से 143 सीटों के परिणाम प्राप्त हुए हैं। जिसमें भाजपा ने 103 सीटों पर जीत हासिल की है। पूरे परिणाम आज दोपहर तक प्राप्त होंगे। लेकिन अब तक हुए रुझान के अनुसार लगभग सभी जिलों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर आसीन होंगे।
जिला पंचायत के दूसरे चरण के 127 सीटों पर हुए मतदान में से भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है, जबकि पहले चरण के चुनाव में 140 सीटों पर हुए मतदान में से 109 सीटों पर भाजपा और समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है। बीजेपी के दावों के मुताबिक 414 सीटों पर हुए चुनाव में 309 सीटों पर बीजेपी और समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। हालांकि फाइनल नतीजों के बाद आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है।