Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
pakistani former cricket player vasim akram praised indian cricket team
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस अंदाज में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री मारी थी, उसकी हर जगह वाहवाही हो रही है। भारतीय टीम पूरे वर्ल्डकप के दौरान एक मैच भी नही हारी थी। यही वजह है की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी भारतीय क्रिकेट के मुरीद हो गए हैं। बेशक टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया हार मिली हो लेकिन अकरम ने भारतीय क्रिकेट की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क की क्रिकेट अच्छी स्थिति में है।
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा, ‘जाहिर तौर पर फाइनल हारने से वे टूट गए होंगे लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। भारत का एक दिन खराब रहा और दुर्भाग्य से ऐसा फाइनल में हुआ। आप उनके ढांचे, खिलाड़ियों के लिए पैसा, समझदारी से तैयार कार्यक्रम और बैकअप प्रतिभा को देखें और उन्हें सिर्फ ये चीजें जारी रखने की जरूरत है. उनका क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है।' वसीम अकरम ने इससे पहले भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। उन्होंने कहा था, क्रिकेट की दुनिया में रोहित शर्मा के जैसा प्लेयर मौजूद नहीं है।