pakistani former cricket player abdul razzak gave controvercial statement upon indian cricket team
पाकिस्तान। वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी टीम इंडिया के हाथ से निकलने के बाद जहाँ पूरा भारत दुखी है वहीं पाकिस्तान में इस बात की खुशीयां मनाईं जा रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक का नाम भी जुड़ गया है जो पिछले दिनों कई कारणों से विवाद में रहे है। उन्होंने टीम इंडिया की हार पर कहा है कि, अच्छा हुआ भारत हारा। उनके मुताबिक अगर ऐसा नहीं होता तो पूरा क्रिकेट इंडिया की ओर हो जाता और क्रिकेट हार जाता।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप खेल के नतीजे आने के बाद अब्दुल रज्जाक ने एक पाकिस्तानी शो पर यह बात कही। उन्होंने कहा, “सच बात कहें तो आज क्रिकेट की जीत हुई है। उन्होंने परिस्थितियों को अपने हिसाब से इस्तेमाल किया। अगर आज इंडिया जीत जाती तो फिर क्रिकेट की हार होती। क्रिकेट ने आज बताया है कि मैं वो क्रिकेट हूँ जो बहादुर होते हैं, जो ताकतवर होते हैं, मानसिक रूप से जान लगाते हैं मैं उनके साथ हूँ। खुशी इस बात की है कि अगर आज इंडिया जीत जाती तो हमें बहुत ज्यादा अफसोस होता क्योंकि वो परिस्थितियों का इस्तेमाल कर रही थी।”
वसीम अकरम ने की थी भारतीय टीम की तारीफ़, पढ़े खबर - जानें क्यों पाकिस्तान में टीम इंडिया की हो रही वाह-वाही, वसीम ने इंडियन टीम के लिए कह दी ये बड़ी बात
ऐश्वर्या राय पर की थी विवादित टिपण्णी
इससे पहले अब्दुल रज्जाक ने बेहद विवादित टिपण्णी की थी, जिसके बाद उनको माफ़ी भी मांगनी पड़ गयी थी। उनके साथ ही पूर्व क्रिकेटर शहित अफरीदी को भी इस मामले में माफ़ी मांगनी पड़ गयी थी।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media