Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
raajy sarakaar ne saal ke pahale din kiya ias aphasaron ka tabaadala ifs adhikaariyon ko mila pramoshan ka tohapha
राज्य सरकार ने साल के पहले दिन आईएएस अधिकारियों के तबादले और प्रभार में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नीलम नामदेव को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनका अनुभव और कार्यक्षमता राज्य के सूचना अधिकार संबंधी मामलों में एक नई दिशा देने में सहायक होगी।
इसके अलावा, नरेन्द्र कुमार दुग्गा को आयुक्त सरगुजा संभाग नियुक्त किया गया है।
IFS अधिकारियों को मिला प्रमोशन
राज्य सरकार ने 17 IFS अफसरों को प्रमोशन का गिफ्ट दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।