Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
ricky ponting said the pitch backfired indian cricket team
दिल्ली। ICC विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड की 137 रन की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया के 241 रन के लक्ष्य को 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। लेकिन ऑस्ट्रेलियन टीम की इस जीत पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जहा पिच को लेकर टिप्पणी की है। वही इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया अब भारतीय और भारतीय खिलाड़ियों के रवैये को लेकर आलोचना कर रहा है।
"भारत द्वारा तैयार की गई पिच भारत पर ही बैकफायर कर गई"
हेराल्ड सन' ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के हवाले से लिखा है कि यह पिच बहुत ही ज्यादा उपमहाद्वीपीय परिस्थितियां वाली पिच थी। ऐसे में भारत द्वारा तैयार की गई पिच भारत पर ही बैकफायर कर गई। पोंटिंग ने अहमदाबाद की पिच को लेकर भारत की रणनीति पर भी सवाल उठाया है।
"भारतीय खिलाड़ियों ने खेल भावना न दिखाते हुए उस ट्रॉफी समारोह को नजरअंदाज किया"
'द क्रॉनिकल' ने अपने लेख में लिखा, क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारतीयों ने खेल भावना नहीं दिखाई, जिसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है। ऑस्ट्रेलिया को जब विश्व कप ट्रॉफी दी जा रही थी उस वक्त भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार को झुठलाया नहीं जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने आगे लिखा है, "टूर्नामेंट की शुरुआती दो हार के बावजूद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा करना किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए असाधारण उपलब्धियों में से एक है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और उनकी टीम को इस उपलब्धि का अहसास नहीं हुआ होगा। क्योंकि एक लाख 30 हजार से ज्यादा क्षमता वाले स्टेडियम में जब ट्रॉफी सौंपी गई, उस वक्त पूरा स्टेडियम खाली था। सबसे खास बात यह है कि जिस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी सौंपी गई, उस वक्त भारतीय खिलाड़ियों ने खेल भावना न दिखाते हुए उस ट्रॉफी समारोह को नजरअंदाज किया।
हार के बाद निराश खिलाड़ी