Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
60 day bhandara in Ayodhya on behalf of Ram Lalla maternal grandfather CM Sai leaves team of workers
रायपुर। 500 साल के संघर्ष के बाद रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने की ख़ुशी देश भर में दिखाई दे रही हैं। पूरा देश 22 जनवरी को राममय हो गया था। इस पावन अवसर की खुशी में रामभक्त देश भर में भंडारे का आयोजन कर रहे हैं। रामलला के भक्तों को देश भर में रामलला का महाप्रसाद दिया जा रहा है। ऐसे में रामलला का ननिहाल से आने वाले भक्त पीछे कैसे रहते। सो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अयोध्या में 25 जनवरी से 25 मार्च तक यानी दो महीने तक रामलला के दरबार अयोध्या में महाभंडारे का आयोजन किया है।
इसके लिए रायपुर से आज दोपहर 12 बजे सीएम विष्णुदेव साय ने वीआईपी रोड स्थित रामजी मंदिर से टीम को रवाना किया। बता दें कि, प्रदेश की 6 संस्थाएं 60 दिनों तक छत्तीसगढ़ और दूसरे प्रदेशों से आने वाले रामभक्तों को स्वादिष्ट भोजन का वितरण करेंगी। अयोध्या में सरयू नदी और हनुमानगढ़ी के पास 6 संस्थाओं का भव्य पंडाल बनकर तैयार हो गया है। भंडारे के लिए भोजन बनाने वाले 30 रसोइयों और 100 कार्यकर्ताओं की टीम को बस से रवाना हो गई है। गौरतलब है कि,आयोजन में कोई कमी न रहे इस बात को सुनिश्चित करने बिलासपुर जिले के बिल्हा विधासभा क्षेत्र से विधायक धरमलाल कौशिक को समिति का समन्वयक बनाया गया है।