Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Devotees donate their hearts to Ram Lalla temple
अयोध्या। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। तीसरे दिन भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अबतक लगभग 10 लाख भक्त मदिर में दर्शन करने आ चुके है। केवल पहले दिन ही 5 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। बड़ी संख्या में भगवान भव्य मंदिर में पहुंच रहे भक्त न केवल रामलला के मनमोहक स्वरुप के दर्शन कर रहे हैं बल्कि दिल खोल कर दान भी कर रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक पहले दिन, 23 जनवरी को जब मंदिर पहली बार आम लोगों के लिए खोला गया तो यहां 3.17 करोड़ रुपये का दान मिला।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा कि समारोह के बाद खोले गए 10 काउंटरों पर और ऑनलाइन मोड के ज़रिए एक दिन में कुल 3.17 करोड़ रुपये का दान मिला है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने बताया कि “प्रतिष्ठा समारोह के बाद दूसरे दिन बुधवार को रात 10 बजे तक 2.5 लाख से अधिक भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए।”
इतनी भीड़ हुई की बंद करने पड़े रास्ते
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक पहले दिन करीब पांच लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए थे। अपने रामलला के दर्शन को उत्सुक भक्तों की इतनी भीड़ हुई की मौके पर RAF को तक लगाना पड़ा।
इसे भी पढ़ें-‘11 दिन उपवास कर ज़िंदा कैसे हैं PM मोदी, राम मंदिर का गर्भ गृह अपवित्र हो गया': कांग्रेस नेता (inkquest.in)