

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Balodabazar-Bhatapara Collector Deepak Soni gets big responsibility at the Centre, becomes Director in the Health Ministry
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के IAS अधिकारी और वर्तमान में बलौदाबाजार–भाटापारा जिले के कलेक्टर दीपक सोनी को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में उन्हें डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है।
पांच साल के लिए दिल्ली में देंगे सेवाएं
दीपक सोनी अब पांच वर्षों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में अपनी सेवाएं देंगे। उनकी यह नियुक्ति प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए की गई है। केंद्र में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और नीतियों के क्रियान्वयन में उनकी अहम भूमिका रहेगी।
बलौदाबाजार में रहा प्रभावी कार्यकाल
कलेक्टर के रूप में दीपक सोनी का कार्यकाल काफी प्रभावशाली माना जाता है। जिले में प्रशासनिक सख्ती, विकास कार्यों में तेजी और जनहित से जुड़े कई अहम फैसलों के लिए वे जाने जाते हैं। शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई।
